Kanchenjunga Express Train Accident: बंगाल में रेल हादसा हेल्पलाइन नंबर जारी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस (Sealdah-bound 13174) और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बोगियां पलट गईं. घायल यात्रियों और उनके परिवार के सदस्य नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके जरूरी जानकारी हालिस कर सकते हैं....

Kanchenjunga Express Train Accident: बंगाल में रेल हादसा हेल्पलाइन नंबर जारी
Kanchanjunga Express Train Accident पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस (Sealdah-bound 13174) और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बोगियां पलट गईं. खबर लिखे जाने तक पांच लोगों की मौत और 30 लोगों के बुरी तरह घायल होने की सूचना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. घायल यात्रियों और उनके परिवार के सदस्य नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके जरूरी जानकारी हालिस कर सकते हैं : कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर: 033-23508794 033-23833326 हेल्पलाइन नंबर जीएचवाई स्टेशन 03612731621 03612731622 03612731623 LMG हेल्पलाइन नंबर. 03674263958 03674263831 03674263120 03674263126 03674263858 अलुबारी रोड आपातकालीन नंबर- 8170034235 किशनगंज आपातकालीन नंबर- 7542028020 और 06456-226795 दालखोला आपातकालीन नंबर- 8170034228 बारसोई इमरजेंसी नंबर- 7541806358 एसएएमएसआई आपातकालीन नंबर 03513-265690 03513-265692 बता दें कि जिस रेल लाइन पर यह हादसा हुआ, वह कोलकाता से सिलीगुड़ी तक का मुख्य रेल संपर्क मार्ग है. हादसे के बाद इसके चलते लंबी दूरी की रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. Tags: Train accident, West bengalFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 11:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed