श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस को जंगल में मिला मानव जबड़ा गुत्थी सुलझाने में मिलेगी सहायता
श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस को जंगल में मिला मानव जबड़ा गुत्थी सुलझाने में मिलेगी सहायता
श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है एवं यह पता लगाने के लिए यहां एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है. दंत चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी चाहते हैं.
नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. पुलिस ने यह पता लगाने के लिए यहां एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है. दंत चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी जुटाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘पुलिस आज आई थी. उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने तलाशी के दौरान बरामद किया. मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने को कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) के लिए पीड़िता का इलाज किया था. बिना एक्स-रे के, इसकी पहचान मुश्किल है.’ दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थीं. इसी के साथ दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक तालाब से पानी निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से संबंध बनाना अपराध, मुस्लिम विवाह पॉक्सो कानून के दायरे से बाहर नहीं: केरल हाईकोर्ट
वहीं रविवार को, सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आफताब की फैमिली जहां रहती थी उस हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी का बयान दर्ज किया. उधर आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पालघर के वसई के यूनिक पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान का भी बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है. पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला ने बताया कि आफताब के परिवार ने 20 दिन पहले ही अपना घर खाली कर दिया था और कहीं दूसरे जगह किराये पर रहने लगे थे. उसने आफताब की फैमिली का नंबर भी पुलिस को दिया जो कि बंद आ रहा था. पुलिस ने आगे मीडिया को जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi police, Murder case, Shraddha murder case, Shraddha walkarFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 19:44 IST