टनल का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी ने उठाया सड़क से कचरा दिया स्वच्छता का संदेश देखें VIDEO

PM Modi clean india message: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. इससे पहले वह टनल में बने आर्ट-वर्क को देखने के लिए पैदल चलते हुए आए. उसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कुछ कचरा दिखा तो खुद ही उठाया और डस्टबिन में डाल दिया.

टनल का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी ने उठाया सड़क से कचरा दिया स्वच्छता का संदेश देखें VIDEO
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साफ-सफाई और स्वच्छता बहुत पसंद है. समय-समय पर वह इसके लिए लोगों को प्रेरित भी करते रहते हैं. रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन करते वक्त भी उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी इसी टनल से कार्यक्रम स्थल तक गए. खुली जीप से बाहर निकलकर पैदल चलने लगे. इसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कचरा दिखा तो उसे खुद ही उठा लिया और डस्टबिन में डाला. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी टनल में बने आर्ट-वर्क को देखते हुए पैदल चलते हुए आते हैं. इसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कुछ कचरा दिखता है. वो खुद झुककर उसे उठा लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. कुछ दूर चलने पर पानी की एक खाली बोतल पड़ी हुई दिखती है. पीएम मोदी उसे भी उठाकर अपने हाथ में रख लेते हैं, फिर आगे चलकर इन्हें डस्टबिन में डाल देते हैं. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi picks up litter at the newly launched ITPO tunnel built under Pragati Maidan Integrated Transit Corridor, in Delhi (Source: PMO) pic.twitter.com/mlbiTy0TsR — ANI (@ANI) June 19, 2022 स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक रहा है. इसके जरिए उन्होंने देशवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया. 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी क 145वीं जयंती पर पीएम मोदी ने इस अभियान को लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद वह वाल्मीकि बस्ती पहुंचे थे और वहां भी साफ-सफाई की थी. इसके अलावा, 2019 में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी खुद तट से कूड़ा कचरा उठाते नजर आए थे. प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की बात करें तो इसे 923 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रगति मैदान मेन टनल की कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर है. यहां 6 लेन हैं. इस टनल को 7 अलग-अलग रेलवे लाइन के अंदर से बनाया गया है. इसके जरिए इंडिया गेट और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाके पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ गए हैं. इसके शुरू होने से आइटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले दिल्ली-एनसीआर के करीब डेढ़ लाख लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह नया भारत है. समस्याओं का समाधान भी करता है. नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है. इतने कम समय में इस कॉरोडोर को तैयार करना आसान नहीं था. जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर बना है, वे सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कें हैं. दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 13:23 IST