एम्स और IIT दिल्ली ने बनाया ऐसा कैप्सूल निगलते ही छोटी आंत से लेगा सैंपल
एम्स और IIT दिल्ली ने बनाया ऐसा कैप्सूल निगलते ही छोटी आंत से लेगा सैंपल
एम्स नई दिल्ली आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर अक्सर रिसर्च और इनोवेशन करता है. इसी कड़ी में दोनों ने मिलकर एक ऐसी निगलने वाली डिवाइस बनाई है जो कैप्सूल की तरह होती है और पेट के अंदर मौजूद छोटी आंत में जाकर वहां के बैक्टीरिया और द्रव का सैंपल ले सकती है. इसका प्रयोग अभी जानवरों पर किया गया है, जल्द ही इंसानों पर भी किया जाएगा. आइए जानते हैं कैप्सूल जैसी दिखने वाली इस माइक्रो डिवाइस के बारे में..