रामनाथ कोविंद के लिए सजाया गया 12 जनपथ बंगला रिटायरमेंट के बाद मिलेंगी यह सुविधाएं
रामनाथ कोविंद के लिए सजाया गया 12 जनपथ बंगला रिटायरमेंट के बाद मिलेंगी यह सुविधाएं
12 जनपथ वाले बंगले को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए सजाया गया है. इसके साथ ही उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं और बाहर गेट को फूलों से सजाया गया है. बहरहाल बंगले को नए सिरे से सजाने और इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति के रहने के लिए तमाम व्यवस्थाएं नए सिरे से की गई हैं.
हाइलाइट्सकोविंद को जून में यह बंगला आवंटित किया गया था. यह टाइप आठ बंगला है जिसमें 7 बेडरूम के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कार्यालय की भी व्यवस्था है. देश के पूर्व राष्ट्रपति इस तरह के बंगले के लिए आजीवन पात्र होते हैं.
भावना किशोर
नई दिल्ली. एक तरफ द्रौपदी मुर्मू ने जहां आज 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आज समाप्त हो गया. रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही उनकी राष्ट्रपति भवन से विदाई हो गई है. अब उनका नया पता 12 जनपथ है. 12 जनपथ वाले बंगले को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए सजाया गया है. इसके साथ ही उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं और बाहर गेट को फूलों से सजाया गया है. बता दें कि 12 जनपथ 32 सालों तक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित रहा. उनके देहांत के बाद घर खाली करा दिया गया था.
जून में बंगला किया गया था आवंटित
कोविंद को जून में यह बंगला आवंटित किया गया था. यह टाइप आठ बंगला है जिसमें 7 बेडरूम के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कार्यालय की भी व्यवस्था है. देश के पूर्व राष्ट्रपति इस तरह के बंगले के लिए आजीवन पात्र होते हैं. रामनाथ कोविंद को आवंटित होने की सूचना के बाद अब 12 जनपथ में नए सिरे से तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज शहरी विकास मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने भी बंगले का दौरा किया है और मौजूद व्यवस्थाओं का मुआयना किया है.
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पड़ोसी होंगे कोविंद
बहरहाल बंगले को नए सिरे से सजाने और इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति के रहने के लिए तमाम व्यवस्थाएं नए सिरे से की गई है. 12 जनपथ को मध्य दिल्ली के लुटियंस स्थित बड़े बंगलों में से एक माना जाता है. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पड़ोसी बन गए हैं. बता दें कि सोनिया गांधी का अधिकारिक आवास 10 जनपथ ठीक इस बंगले के बगल में है.
राष्ट्रपति के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं
पेंशन एक्ट 1951 के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये मासिक पेंशन समेत कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. जिसमें आवास भी शामिल है. एक्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति आजीवन बगैर किराया दिए आवास का उपयोग कर सकते हैं. इसके आलावा 2 लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन भी जैसी सुविधाएं भी मिलती है. इसके साथ ही पांच लोगों का निजी स्टाफ भी पूर्व राष्ट्रपति को मिलता है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा भी दी जाती है. पूर्व राष्ट्रपति को एक व्यक्ति के साथ प्रथम श्रेणी में ट्रेन और हवाई यात्रा की सुविधा भी दी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: President, Ramnath kovindFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 15:37 IST