दोनों हाथों पर गन से 10 सेकेंड में दाग दी बेह‍िसाब गोल‍ियां और फ‍िर

Punjab Firing Video:दोराहा के रेलवे रोड पर स्थित परमजीत ज्वेलर्स बरमालीपुर वालों की शॉप के बाहर रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर बाइक पर दो हमलावर आते हैं. जिन्होंने रुमाल से अपने मुंह ढके होते है. एक हमलावर बाइक स्टार्ट रखता है और पीछे बैठा हमलावर तेजी से उतरकर फायर करता है.

दोनों हाथों पर गन से 10 सेकेंड में दाग दी बेह‍िसाब गोल‍ियां और फ‍िर
लुध‍ियाना. जैसे दाग दि फायर फिल्म में संजय दत्त फायरिंग करता है. ठीक उसी स्टाइल में दो हमलावरों ने खन्ना के दोराहा में एक ज्वेलर पर अंधाधुंध फायरिंग की. फिल्मी सीन की तरह बाइक सवार ये दोनों हमलावर मात्र 10 सेकंड में फायरिंग करके फरार हो गए. 5 सेकंड में कई फायर दागे, जिस जगह पर सरेआम फायरिंग की गई वहां से करीब 400 मीटर दूर ही पुलिस चौकी है. करीब 50 मीटर दूर ही जजों की रिहायश है. शीशे पर फायरिंग, दो गोलियां हुई पार दोराहा के रेलवे रोड पर स्थित परमजीत ज्वेलर्स बरमालीपुर वालों की शॉप के बाहर रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर बाइक पर दो हमलावर आते हैं. जिन्होंने रुमाल से अपने मुंह ढके होते है. एक हमलावर बाइक स्टार्ट रखता है और पीछे बैठा हमलावर तेजी से उतरकर फायर करता है. इसके दोनों हाथों में पिस्तौल होते हैं और दोनों पिस्तौलों से अंधाधुंध फायरिंग करता है. हालांकि बाजार में पूरी चहल पहल होती है. लेकिन बाइक सवार हमलावर फरार होने में चुटकी बजाने जितना समय लगाते हैं. वारदात में दो गोलियां शीशे से पार हुईं और कई गोलियां शीशे पर बजने से पूरा शीशा टूट गया. शीशा मजबूत था, जिसके चलते अंदर बैठे ज्वेलर मनप्रीत सिंह मनी की जान बच गई. दो साल पहले पिता पर हुआ था हमला जानकारी के अनुसार, करीब दो साल पहले मनप्रीत सिंह के पिता पर इसी प्रकार गोलियां चलाई गई थीं. उनकी जान भी बच गई थी. हालांकि बाद में हमलावर को पकड़ ल‍िया गया था, लेकिन पुलिस और ज्वेलर ने रंजिश का खुलासा नहीं किया. पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश की जा रही है. दो साल पहले हुई फायरिंग की घटना से भी इसे जोड़कर जांच कर रहे हैं. Tags: Punjab news, Viral videoFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 20:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed