12 बजे आइएगा कुरान पढ़ी जाएगी हाईकोर्ट से राहत मिलते ही हुमायूं कबीर ने

West Bengal News: बंगाल की सियासत में अचानक तूफान खड़ा हो गया है.निलंबित TMC विधायक हुमायून कबीर ने कहा कि 6 दिसंबर को बेलदंगा में मस्जिद का शिलान्यास हर हाल में होगा. उनका कहना है कि है कि यह मस्जिद बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनाई जाएगी. अब यह मामला चुनावी माहौल में एक बड़ा विवाद बन गया है.

12 बजे आइएगा कुरान पढ़ी जाएगी हाईकोर्ट से राहत मिलते ही हुमायूं कबीर ने