हार मानना मना है! इस कपल ने कैंसर से लड़ी ऐसी जंग जो हर किसी को देगी हिम्मत
हार मानना मना है! इस कपल ने कैंसर से लड़ी ऐसी जंग जो हर किसी को देगी हिम्मत
Battle Against Cancer Story: राजकोट में रहने वाला एक कपल कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद आज लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है. यह दोनों कपल कैंसर होने के बावजूद सामान्य जीवन जीते हुए लोगों को दिखा रहे हैं कि कैसे कैंसर से लड़कर जीता जा सकता है. राजकोट के निवासी प्रवीणभाई 13 साल से लिक्विड पर रहकर भी जीवन जी रहे हैं.