Gujarat Adhiveshan: गुजरात में चुनाव लड़ती क्यों नहीं दिख रही कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया जवाब

News18 इंडिया के कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ के ‘27 साल विपक्ष बेहाल’ सत्र में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बीच बहस हुई. इस दौरान गुजरात में कांग्रेस चुनाव लड़ती क्यों नहीं दिख रही है? सवाल पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘बिलकुल गलत है ये कहना कि कांग्रेस चुनाव लड़ नहीं रही है.

Gujarat Adhiveshan: गुजरात में चुनाव लड़ती क्यों नहीं दिख रही कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया जवाब
अहमदाबाद. up24x7news.com इंडिया के कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ के ‘27 साल विपक्ष बेहाल’ सत्र में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बीच बहस हुई. इस दौरान गुजरात में कांग्रेस चुनाव लड़ती क्यों नहीं दिख रही है? सवाल पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘बिलकुल गलत है ये कहना कि कांग्रेस चुनाव लड़ नहीं रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस के आला नेता नहीं पहुंचे हैं, पहुंचने वाले हैं, कांग्रेस का सगंठन सिस्टेमेटिक तरीके से चुनाव लड़ रहा है. फैसले के दिन देखेंगे, हमारे आला नेता नहीं आए हैं, हमारे नए-नए चुनाव हुए हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रभार संभाला है. राहुल गांधी की भारत यात्रा ने दुनिया को हिला दिया है. महाराष्ट्र ने यात्रा में उत्साह देखा है, जो कांग्रेसी नहीं है, कांग्रेस के जो खिलाफ रहते थे वह भी यात्रा से जुड़ रहे हैं.’ बीजेपी ने कसा तंज गुजरात अधिवेशन में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस सिर्फ अपनी जमीन बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है. नई नवेली पार्टी हैसियत बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है और BJP सिर्फ सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है.’ पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों को ब्लैकमेल करके, ईडी का डर दिखाकर तोड़ा जा रहा है. ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि आजकल ट्रेंड आ गया है, विपक्षी दल घोषणा करते हैं मेरा विधायक बिकाऊ है टिकाऊ नहीं है. बीजेपी ने की भ्रष्टाचार की बात सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘2014 से पहले हमारी सरकार नहीं थी. हमारे किस नेता पर करप्शन का आरोप लगा है. 2जी, स्पेक्ट्रम घोटाला तब तो सरकार उनकी थी, तोते का पिंजरा कहा गया था, वो प्रकरण आपको याद है. सीबीआई को बुलाकर पूछा गया, तब तो बीजेपी कुछ नहीं थी.’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नरसिम्हा राव पहले पीएम बने जिन्हें पीएम पद के बाद करप्शन के केस में अदालत में खड़ा होना पड़ा, जब हम नहीं थे तब भी आरोप आप पर थे, अब भी हैं. महंगाई पर हुई बहस चव्हाण के आरोप पर सुधांशु ने कहा कि ड्राप रेट स्कूलों में घटा है, हर गांव में बिजली, हर गांव में सड़क है. भारत हवाई जहाज नहीं बनाता था.  पहली बार इसी गुजरात मे हवाई जहाज बनना शुरू हो रहा है. पूरे समदंर मे सुनामी आई है. हमारी महंगाई दर 6.7 फीसदी है. जब हमारी सरकार आई तब इससे ज्यादा थी. कोविड के बाद भी उससे कम महंगाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 18:20 IST