UP Politics: लोकसभा उपचुनाव से शिवपाल की दूरी बोले-मैंने आंख और कान बंद कर लिए हैं
UP Politics: लोकसभा उपचुनाव से शिवपाल की दूरी बोले-मैंने आंख और कान बंद कर लिए हैं
UP By-election: अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से खासे नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में उनकी पार्टी का ना तो कोई उम्मीदवार मैदान में है और ना ही उनकी पार्टी किसी को समर्थन कर रही है. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने अपने आंख कान बंद कर लिये हैं.
इटावा. अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से खासे नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में उनकी पार्टी का ना तो कोई उम्मीदवार मैदान में है और ना ही उनकी पार्टी किसी को समर्थन कर रही है. इसलिए उन्होंने अपने आंख कान बंद कर लिये हैं.
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति की गलियों में चर्चा तेज हो गई है. इसी कड़ी में आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर चाचा शिवपाल यादव ने एक बार फिर बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. इटावा में पत्रकारों से वार्ता में उपचुनाव के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि किसी ने मुझसे चुनाव को लेकर कुछ कहा ही नहीं, इसलिए मेरे आंख-कान बंद हैं. इन चुनावों में हम बिल्कुल शांत हैं. जहं सपा भाजपा में रामपुर और आजमगढ़ संसदीय सीटों को बरकरार रखने और हथियाने की होड़ मची हुई है, वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव की खमोशी किसी के भी गले नहीं उतर रही है.
रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में शिवपाल हैं खामोश
आजमगढ़ सीट से शिवपाल के भतीजे धर्मेंद्र यादव खुद चुनाव मैदान में हैं तो वहीं रामपुर सीट से आजम खान के करीबी सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. यही वजह है कि शिवपाल यादव उपचुनाव में सपा का खुलकर समर्थन नहीं कर रहे तो विरोध भी नहीं कर पा रहे. शिवपाल का दर्द यह कह कर भी छलक आया कि उनसे कोई साथ या आशीर्वाद नहीं ले रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने आंख कान बंद कर लिये हैं.
विधानसभा परिणाम के बाद अखिलेश और शिवपाल में फिर हुईं दूरियां
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव के समय बनी दूरियां 2022 के चुनाव में कुछ कम हुईं लेकिन जब नतीजा सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं आया तो एक बार फिर से तल्खी कायम हो गई है. सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे शिवपाल समय समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते रहते हैं, इसी को लेकर सपा प्रमुख चाचा को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Etawah news, Shivpal Yadav, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 18:05 IST