बिहारः शाम को दुकान से काम कर घर लौट रहा था युवक सुबह पुलिया के नीचे मिली लाश

Bihar Crime News: सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत थाने पर नहीं दी गयी है.पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. टेक्निकल सेल की मदद से मृतक के कॉल का सीडीआर निकालकर जांच की जा रही है.

बिहारः शाम को दुकान से काम कर घर लौट रहा था युवक सुबह पुलिया के नीचे मिली लाश
गोपालगंज.  बिहार के गोपालगंज में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. एनएच किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजन हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवहीं गांव की है. मृतक युवक का नाम नागेंद्र पटेल मांझागढ़ थाने के भैंसहीं गांव निवासी स्व. पारस कुर्मी का 45 वर्षीय पुत्र था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक, मृतक जिला मुख्यालय के मौनिया चौक स्थित एक प्लास्टिक की दुकान में काम करता था. सोमवार की रात में दुकान से अपने साथी के साथ घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका. मंगलवार की सुबह एनएच-27 किनारे पुलिया के नीचे पानी में उसका शव मिला. परिजनों ने इसकी सूचना मांझागढ़ थाने की पुलिस को दी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई. परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ जो व्यक्ति था, वह फरार है. घटनास्थल पर चार लोगों के पुराने चप्पल मिले हैं, जिससे हत्या कर फेंकने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला साफ हो जाएगा कि हत्या है या फिर हादसा. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत थाने पर नहीं दी गयी है.पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. टेक्निकल सेल की मदद से मृतक के कॉल का सीडीआर निकालकर जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Apna bihar, Bihar police, Brutal MurderFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 10:25 IST