सत्ता बदली गठबंधन बदले… पर अटलजी के लिए अटल हैं नीतीश! अटल-नीतीश की कहानी

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: 25 दिसंबर को देश अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है. यह दिन केवल एक पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति का अवसर नहीं, बल्कि उस राजनीति को याद करने का भी समय है, जिसमें विचारों की दृढ़ता के साथ मानवीय संवेदना जुड़ी रहती थी. अटल जी की राजनीति ने कई नेताओं को गढ़ा, लेकिन जिन पर उनका प्रभाव गहरे तक उतरा, उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम विशेष रूप से लिया जाता है. नीतीश के लिए अटल जी सिर्फ राजनीतिक सहयोगी नहीं, बल्कि विश्वास, मार्गदर्शन और आत्मीय स्नेह का ऐसा स्रोत थे, जिसकी छाया ने उनके पूरे राजनीतिक जीवन को आकार दिया.

सत्ता बदली गठबंधन बदले… पर अटलजी के लिए अटल हैं  नीतीश! अटल-नीतीश की कहानी