कब दूर होगी दिल्लीवालों की मुसीबत बारिश तो हो रही पर इस वजह से हैं परेशान
कब दूर होगी दिल्लीवालों की मुसीबत बारिश तो हो रही पर इस वजह से हैं परेशान
IMD Monsoon Weather Report: दिल्ली NCR के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि और ह्यूमिडिटी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश हुई. इसके बावजूद दिल्लीवालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मैक्सिमम-मिनिमम टेम्प्रेचर नॉर्मल से ज्यादा होने और ह्यूमिडिटी अधिक होने की वजह से लोगों को अपने हाथों में रुमाल लेकर चलना पड़ रहा है. कूलर-पंखा से दूर हटते ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं. हवा भी काफी कम रफ्तार से चलती है, जिससे बारिश के बावजूद लोग राहत की सांस नहीं ले पा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकलने की वजह से तापमान पर भी उसका असर पड़ रहा है.
Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed