अयोध्या में क्यों बन रहा NSG हब आतंकी हमलों से महफूज रहेगी श्रीराम की नगरी!
अयोध्या में क्यों बन रहा NSG हब आतंकी हमलों से महफूज रहेगी श्रीराम की नगरी!
देश के कोने-कोने को आतंकी हमलों से महफूज बनाने के लिए मोदी सरकार अयोध्या में एक और एनएसजी हब का निर्माण करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस हब के बनने से प्रभु श्रीराम की नगरी और काशी की सुरक्षा और पुख्ता हो सकेगी.
देश के हर एक कोने को आतंकवादियों से महफूज बनाने के लिए सरकार एनएसजी कमांडों का एक हब अयोध्या में बनाने जा रही है. इस केंद्र से पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार-झारखंड तक के इलाकों में किसी भी आतंकवादी घटना ने निपटने के लिए कम समय में ब्लैक कैट कमांडो भेजे जा सकेंगे.
दरअसल, 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद यह पाया गया था कि देश में आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए एनसीसी कमांडो का रीजनल हब बनाना जरूरी है. उस वक्त तक दिल्ली के पास हरियाणा के मानेसर में एनएसजी का मुख्यालय और एक मात्र हब था. यहीं पर सभी कमांडो रहते थे. उस वक्त तक यह एक मात्र ट्रेनिंग हब भी हुआ करता था. 2008 के हमले के बाद देश के पांच प्रमुख शहरों हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और मुंबई में एनएसजी हब बनाया जा चुका है.
सात घंटे में मुंबई पहुंचे थे कमांडो
मुंबई हमले के दौरान मौके पर एनएसजी कमांडों को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में सात घंटे लग गए थे. इतने समय में आतंकवादी अपनी बेहतर पोजिशन हासिल कर चुके थे. बावजूद इसके एनएसजी ने अपनी कार्रवाई में आठ आतंकवादियों को मार गिराया था. हालांकि इस ऑपरेशन में उसका एक कमांडो भी शहीद हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक एक एनएसजी कमांडो सेंटर बनाने के लिए कम से कम 1000 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है. इसमे फायरिंग रेंज और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए जाते हैं.
1984 में बनी एनएसजी
एनएसजी कमांडो की स्थापान 1984 में की गई थी. इसमें भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के बेहतरीन रंगरुटों को भर्ती किया जाता है. 2008 के मुंबई हमले के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में एनएसजी हब स्थापित करने की घोषणा की थी.
अयोध्या में एनएसजी हब की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर और इलाके में तमाम अन्य संवेदनशील इलाकों को देखते हुए इस एनएसजी हब से सुरक्षा और पुख्ता होगा.
अहमदाबाद में बना हब
इससे पहले अहमदाबाद में एनएसजी हब बनाया गया था. गुजरात राज्य के पाकिस्तान से लगती लंबी सीमा और तटीय इलाकों को देखते हए इस हब की स्थापना की गई. साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र रहे हैं. ऐसे में इस हब को बनाने का एक दूसरा उद्देश्य एक समय एक से अधिक जगहों पर आतंकी हमले की स्थिति में उनसे प्रभावी तरीके निपटने की क्षमता हासिल करना था.
Tags: Ayodhya, Indian armyFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed