नीतीश कुमार को भारत रत्न देने पर क्या बोले तेजस्वी बिहार सरकार पर क्या कहा

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिये जाने की मांग हाल में ही भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की थी.अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बीजेपी की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

नीतीश कुमार को भारत रत्न देने पर क्या बोले तेजस्वी बिहार सरकार पर क्या कहा
पटना. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसका समर्थन किया है. पटना में मीडिया कर्मियों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए, एकदम मिलना चाहिए इसमें क्या है. हालांकि इस सवाल और जवाब के बीच एक बड़ी बात यह रही कि तेजस्वी यादव ने जवाब मुस्कुराते हुए दिया और नीतीश कुमार को अपने टारगेट पर भी लिया. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर रखते हुए कहा कि नेता विरोधी दल के नाते हमने दो बार माननीय मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अगर नेता विरोधी दल कोई चिट्ठी पत्र लिखता है तो मुख्यमंत्री को इसका पत्र देना चाहिए, लेकिन वह न तो सदन में कुछ बोलते हैं, न बाहर ही कुछ बोलते हैं और न मीडिया में कुछ बोलते हैं, ये मुख्यमंत्री हैं कि क्या हैं? तेजस्वी यादव ने कहा कि इस राज्य में मुख्यमंत्री है भी नहीं है यह पता नहीं है. कौन मुख्यमंत्री हैं, यह अभी पता नहीं है. चार लोग पूरी सरकार चला रहे हैं, दो यहां (बिहार) हैं और दो वहां (केंद्र) हैं और यही लोग सरकार चला रहे हैं. इनको (सीएम नीतीश कुमार) समझाना चाहिए कि क्या हो रहा है. इस राज्य में छात्र रो रहे हैं, उन्हें देखने वाला कोई क्यों नहीं. मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलते. न सदन में बोलते हैं न सदन के बाहर बोलते हैं. हमारे पत्र का जवाब तक नहीं देते हैं. यह लोकतंत्र है और उनको समझना चाहिए कि एक नेता विरोधी दल के पत्र का जवाब देना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा, यहां (बिहार) महात्मा गांधी जी का अपमान हो रहा है. सीता मइया का अपमान हो रहा है. महिलाओं का अपमान हो रहा है, लेकिन कोई कुछ करने वाला नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को आप समझिए कि आखिर मुख्यमंत्री हैं भी कि नहीं हैं, सरकार है भी या नहीं है, इस पर पहले डिस्कशन होना चाहिए. तेजस्वी यादव ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जाते और उन्होंने कहा कि वह एक ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके निधन से पूरा देश दुखी है क्योंकि देश ने एक बड़ा नेता खोया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कई योजनाएं लागू कीं थीं. मनरेगा योजना, आरटीई जैसी योजना उन्हीं की देन है. उनके कार्यकाल में ही मेरे पिता लालू प्रसाद ने रेलवे को मुनाफा दिया था. बिहार से उनको बहुत प्रेम था बिहार के लिए कई योजनाएं दी थीं. Tags: Bihar latest news, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed