डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए प्रोफेसर ने तैयार किया स्मार्ट डिवाइस देखें कैसे करता है काम
डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए प्रोफेसर ने तैयार किया स्मार्ट डिवाइस देखें कैसे करता है काम
मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर मनेंद्र कुमार ने मच्छर और मक्खियों से बचाव के लिए एक नई और खास तकनीक तैयार की है. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर रसायन-मुक्त स्मार्ट वॉल इन्सेक्ट डिटेक्टर डिजाइन किया है, जो घर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और दफ्तरों में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस सेंसर तकनीक पर काम करती है. जैसे ही मच्छर या अन्य कीट इसके पास आते हैं, यह उन्हें पहचानकर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर देती है. इसमें किसी तरह के केमिकल, धुआं या स्प्रे का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए यह बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.