भगोड़ा फौजी टैक्सी-ड्राइवर और नार्को-टेरर नेटवर्क बिहार से पंजाब तक फैला लिंक स्पेशल ऑप्स मे खुलासा

Punjab Police News: पंजाब पुलिस (SSOC) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पार नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल के मुख्य वित्तीय हैंडलर, सतनाम सिंह (22) को गिरफ्तार किया है. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि संगरूर निवासी सतनाम, पाकिस्तान स्थित तस्करों के निर्देश पर हेरोइन तस्करी की कमाई (Drug Money) को अपने बैंक खातों के जरिए मैनेज करता था.

भगोड़ा फौजी टैक्सी-ड्राइवर और नार्को-टेरर नेटवर्क बिहार से पंजाब तक फैला लिंक स्पेशल ऑप्स मे खुलासा