यूरोप से 4000 किमी का सफर तय कर बिहार पहुंचती है यह खास तितली जानें खासियत
यूरोप से 4000 किमी का सफर तय कर बिहार पहुंचती है यह खास तितली जानें खासियत
आपने कई तरह की तितलियां देखी होंगी, लेकिन पेंटेड लेडी तितली की खासियत सबसे अलग है. यह तितली करीब 4000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर बिहार के गया जिले तक पहुंचती है. आमतौर पर इसे यूरोप की तितली माना जाता है, लेकिन हर साल जनवरी के आसपास यह बोधगया स्थित जयप्रकाश नारायण उद्यान के तितली पार्क में देखी जाती है. पेंटेड लेडी तितली के पंख बेहद रंगीन और आकर्षक होते हैं. इसके कैटरपिलर थिस्टल पौधे पर निर्भर रहते हैं.