हाइलाइट्सकोविड महामारी में महाराष्ट्र में धार्मिक जुलूस पर पाबन्दी लगा दी गयी थी भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सीमित कर दी गई थी.कोविड के कारण दो वर्षों के दौरान कई धार्मिक त्यौहार साधारण तरीके से मनाए थे
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और आगामी गणेश चतुर्थी, दही हांडी और अन्य धार्मिक पर्वों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूसों पर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी. मार्च 2020 में महामारी के प्रसार के बाद, उद्धव ठाकरे नीत तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार ने त्योहारों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे जिसमें गणेशोत्सव के दौरान जुलूस निकालने पर पाबंदी शामिल थी. घर और सार्वजनिक पूजा मंडलों द्वारा स्थापित की जाने वाली भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सीमित कर दी गई थी.
इन प्रतिबंधों के कारण गत दो वर्षों के दौरान कई धार्मिक त्यौहार साधारण तरीके से मनाए गए. शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, “महामारी के दौरान धार्मिक पर्वों पर लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. लोगों को सकारात्मकता से इन त्योहारों को मनाना चाहिए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona in Maharashtra, COVID 19FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 21:33 IST