Delhi Fog Video: दिल्ली-NCR में रात जैसी सुबह हर जगह कोहरा ही कोहरा

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भयंकर कोहरा नजर आया. कोहरा इतना ज्यादा रहा कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब रही. घर से बाहर निकल रहे लोगों को सड़कों पर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है. उधर तापमान भी लगातार गिर रहा है, जिस वजह से पूरा सर्दी से का सितम जारी है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस कम विजिविलिटी की वजह से ट्रेनों और फ्लाइटों पर भी असर पड़ा.दिल्ली के अलावा यूपी का सहारनपुर, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर और कानपुर में बहुत घना कोहरा है और विजिबिलिटी शून्य है, जबकि लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में घना कोहरा है और सुबह 6.30 तक विजिबिलिटी 50-100 मीटर के बीच है.

Delhi Fog Video: दिल्ली-NCR में रात जैसी सुबह हर जगह कोहरा ही कोहरा