जगदीप धनखड़ को क्यों दिया गया टाइप 8 बंगला आखिर किस आधार पर होते हैं आवंटित
Jagdeep Dhankhar New Residence- जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद टाइप 8 श्रेणी का बंगला अलाट किया गया है. इस बंगल में वो कब तक रह सकते हैं ? किन लोग को जीवनकाल के लिए बंगला आवंटित होता है और किनको खाली करना पड़ता है? जानें सबकुछ-
