गमले में उग रहा ‘केले जैसा चीकू’ छत्तीसगढ़ में बनाना चीकू बना गार्डनिंग लवर्स की पसंद

छत्तीसगढ़ में टेरेस और किचन गार्डनिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. अब लोग सब्जियों के साथ-साथ गमलों में फल भी उगाने लगे हैं. इन्हीं में बनाना चीकू तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गार्डनिंग एक्सपर्ट हेमलाल पटेल के अनुसार, इसे उगाने के लिए 22–24 इंच का बड़ा गमला जरूरी है. सही देखभाल मिलने पर यह पौधा कम ऊंचाई में ही फल देने लगता है. लगभग एक फीट के पौधे में 5 तक फल आ सकते हैं. केले जैसी लंबी आकृति और बेहद मीठा स्वाद इसकी खास पहचान है. भुरभुरी मिट्टी, गोबर खाद, उचित जल निकासी और संतुलित सिंचाई से यह पौधा अच्छी पैदावार देता है.

गमले में उग रहा ‘केले जैसा चीकू’ छत्तीसगढ़ में बनाना चीकू बना गार्डनिंग लवर्स की पसंद