ये कलाकार कमाल का है : उबलती चाय से बनाया पीएम मोदी का चित्र आप भी हो जाएंगे कायल
ये कलाकार कमाल का है : उबलती चाय से बनाया पीएम मोदी का चित्र आप भी हो जाएंगे कायल
Ajab Gajab : हाल ही में सिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर उबलती चाय के पानी से बनाई थी जिसे सोशल मीडिया में लाखों लोगों ने देखा और सराहा. देश और दुनिया की जानी मानी भागवत कथा वाचक जया किशोरी का चित्र बनाकर जब सिंटू ने उन्हें भेंट किया तो वे भी उसे अपलक निहारती रहीं. जया किशोरी ने भी सिंटू द्वारा बनाए गए चित्र को ट्वीट किया.
देजबलपुर. टोमेटो सॉस और केचअप का इस्तेमाल बेशक खाने में किया जाता है और सर्फ एक्सेल पाउडर से गन्दे कपड़ों की धुलाई कर चमकाया जाता है. लेकिन इनके इस्तेमाल से कोई मन को मोहने वाला चित्र बना दे तो इसे भला आप क्या कहेंगे?
जबलपुर के एक युवा और होनहार कलाकार सिर्फ टोमेटो सॉस, केचप और सर्फ एक्सेल पाउडर ही नहीं बल्कि हल्दी, टूथपेस्ट और तन और मन को तरोताजा कर देने वाली चाय से भी सुंदर और आकर्षक चित्र बना लेते हैं. जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्या अपनी बेजोड़ कला से न केवल हर किसी का दिल जीत रहे हैं बल्कि अपने इस हुनर से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.
उंगलियों का कमाल
फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट्स के बारे में आपने कई बार देखा और सुना होगा. लेकिन जबलपुर के रहने वाले सिंटू मौर्या के हुनर को देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने मजबूर हो जाएंगे. जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्या खाने-पीने की सामग्री से इतने सुंदर और आकर्षक चित्र बना लेते हैं कि नज़र हटा पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा. अपने इस अनूठे हुनर के चलते सिंटू जहां अपने दोस्तों में एक अलग पहचान रखते हैं तो कॉलेज के साथी भी उनकी इस काबिलियत के कायल हैं. आपके शहर से (जबलपुर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद
मध्य प्रदेश के 2357 सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, 8307 में सिर्फ एक मास्टर साहब
Wedding Shopping : दूल्हा बन रहे हैं और पगड़ी या सेहरे की है तलाश? यहां है किफायती दामों में ट्रेंडिंग कलेक्शन
MPPSC Exam Calendar 2023: एमपी में अगले साल कब-कब कौन सी परीक्षाएं होंगी? देखें MPPSC का एग्जाम कैलेंडर
Bhanupratappur By-Election News : कौन लगाएगा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का पंच?, देखिए खास पेशकश
एमपीईबी और नगर निगम की खींचतान में लाखों के ट्रैफिक सिग्नल बने 'शोपीस', जानें पूरा माजरा
MP: टंट्या भील पर टिकी सियासत, राहुल गांधी की यात्रा के बाद अब बीजेपी का आदिवासी सम्मेलन
6 साल की मासूम से हैवानियत करने वाले का घर जमींदोज, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
Indore: सुर्खियों में है 'मेले बाबू ने थाना थाया' रेस्टोरेंट, जानिए दिलचस्प है कहानी
एक घर में 40 आवारा कुत्ते; पूरी कॉलोनी परेशान, मेनका गांधी तक पहुंची शिकायत
देसी बॉय पर आया गोरी मेम का दिल : सात समंदर पार आकर लिए सात वचन और सात फेरे, देखें शादी का Video मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद
उबलती चाय से पीएम मोदी का चित्र
हाल ही में सिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर उबलती चाय के पानी से बनाई थी जिसे सोशल मीडिया में लाखों लोगों ने देखा और सराहा. देश और दुनिया की जानी मानी भागवत कथा वाचक जया किशोरी का चित्र बनाकर जब सिंटू ने उन्हें भेंट किया तो वे भी उसे अपलक निहारती रहीं. जया किशोरी ने भी सिंटू द्वारा बनाए गए चित्र को ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें- एमपी में नये साल में लग सकता है नया करंट, 4 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली
देश-दुनिया में सिंटू के चर्चे
सिंटू मौर्या को पेंटिंग में बचपन से ही दिलचस्पी थी लेकिन घर वाले कभी नहीं चाहते थे कि सिंटू इसे अपना करियर बनाएं. परिवार के विरोध के बावजूद सिंटू और चित्रकारी की दोस्ती लगातार गहरी होती गई. कभी घर से बाहर तो कभी घर वालों से छुपकर सिंटू अपने पेंटिंग के हुनर को तराशते रहे. अब हालात यह है कि सिंटू अपनी उंगलियों के जरिए जिस अंदाज में पेंटिंग बनाते हैं उसकी पूरी दुनिया कायल है. सोशल मीडिया में जहां सिंटू के हजारों फॉलोअर हैं तो वही उनके चित्र देखकर देश के कोने कोने से आर्डर भी मिल रहे हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Jabalpur news, Pm modi newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 19:25 IST