बड़ी खबर! भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाएगा NTA छीनी गई जिम्मेदारी
बड़ी खबर! भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाएगा NTA छीनी गई जिम्मेदारी
NTA Exams List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है. साल 2024 में कई बड़ी परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब एनटीए सिर्फ एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करवाएगा. एनटीए किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है.
नई दिल्ली (NTA Exams List). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट, सीयूईटी, जेईई जैसी परीक्षाओं के आयोजन के लिए जानी जाती है. लेकिन आने वाले समय में इसमें फेरबदल होने वाला है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए का कार्यभार बदलने से संबंधित बड़ी जानकारी दी है. अब एनटीए को उच्च शिक्षा संस्थानों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट करवाने की जिम्मेदारी ही संभालनी होगी. एनटीए रिक्रूटमेंट यानी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करवा सकेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में बड़े बदलावों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी तक एनटीए एंट्रेंस टेस्ट के साथ ही विभिन्न विभागों में कई पदों की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करवाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शिक्षा मंत्री के मुताबिक, मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET- 2025 के पैटर्न पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है और बैठकें भी जारी हैं.
Tags: Competitive exams, Dharmendra Pradhan, Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed