सागर के सिकंदर को मिला 7995 करोड़ का अमेरिकी कवच सीहॉक को रोक पाना मुश्किल

MH-60R Helicopter: भारत और अमेरिका के बीच 7,995 करोड़ का महत्वपूर्ण रक्षा समझौता हुआ है. यह डील भारतीय नौसेना के MH-60R मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों के रखरखाव और सपोर्ट के लिए है. यह समझौता भारत में मरम्मत और निरीक्षण सुविधाओं की स्थापना करेगा, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. इससे इन अत्याधुनिक, एंटी-सबमरीन युद्ध क्षमता वाले हेलीकॉप्टरों की ऑपरेशनल उपलब्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी जो नौसेना की समुद्री सुरक्षा को दीर्घकालिक मजबूती प्रदान करेगा.

सागर के सिकंदर को मिला 7995 करोड़ का अमेरिकी कवच सीहॉक को रोक पाना मुश्किल