आपकी सैलरी रोक लेंगे बात ही नहीं सुन रहे हो IAS अधिकारी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों फटकारा

Bombay High Court on Mumbai AQI: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की बढ़ते एक्यूआई पर चिंता जाहिर की. कोर्य ने नवी मुंबई और बीएमसी के कमिश्नर की सैलरी रोकने की धमकी दी. कोर्ट ने फटाकरते हुए कहा कि एक साल से आपलोग क्या कर रहे थे? आपने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है.

आपकी सैलरी रोक लेंगे बात ही नहीं सुन रहे हो IAS अधिकारी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों फटकारा