17 जज एक साथ CJI जस्टिस सूर्यकांत ने जैसे ही बताया प्लान वकील बोले- भगवान न करें कि इसकी जरूरत पड़े
CJI Surya Kant News: सीजेआई सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के अब तक के सबसे बड़े पीठ बनाने की बात कर रहे थे, जिसपर वकीलों ने मजाक-मजाक में कहा हम बस यही उम्मीद करते हैं कि हमें कभी भी 13 जजों से बड़ी पीठ गठित करने की नौबत न आए. दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट में एक बेंच में 15 और तीसरी में 13 जजों के बैठने की क्षमता है.