17 जज एक साथ CJI जस्टिस सूर्यकांत ने जैसे ही बताया प्लान वकील बोले- भगवान न करें कि इसकी जरूरत पड़े

CJI Surya Kant News: सीजेआई सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के अब तक के सबसे बड़े पीठ बनाने की बात कर रहे थे, जिसपर वकीलों ने मजाक-मजाक में कहा हम बस यही उम्मीद करते हैं कि हमें कभी भी 13 जजों से बड़ी पीठ गठित करने की नौबत न आए. दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट में एक बेंच में 15 और तीसरी में 13 जजों के बैठने की क्षमता है.

17 जज एक साथ CJI जस्टिस सूर्यकांत ने जैसे ही बताया प्लान वकील बोले- भगवान न करें कि इसकी जरूरत पड़े