शक्तिबाण रणध्वज बाज ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल दिल्ली में बरसता पानी उसी के बीच आग उगल रही सेना
शक्तिबाण रणध्वज बाज ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल दिल्ली में बरसता पानी उसी के बीच आग उगल रही सेना
Republic Day Full Dress Parade In Rain: भारतीय सेना गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को ठीक-ठाक बारिश हो रही है. मगर इस बारिश ने सेना के हौसले को कम नहीं कर पाई. इंडियन आर्मी, डीआरडीओ से लेकर नौसेना ने आज फुल-ड्रेस रिहर्सल किया. इस भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. (सभी-पीटीआई से लिए गए हैं.)