शक्तिबाण रणध्वज बाज ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल दिल्ली में बरसता पानी उसी के बीच आग उगल रही सेना

Republic Day Full Dress Parade In Rain: भारतीय सेना गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को ठीक-ठाक बारिश हो रही है. मगर इस बारिश ने सेना के हौसले को कम नहीं कर पाई. इंडियन आर्मी, डीआरडीओ से लेकर नौसेना ने आज फुल-ड्रेस रिहर्सल किया. इस भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. (सभी-पीटीआई से लिए गए हैं.)

शक्तिबाण रणध्वज बाज ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल दिल्ली में बरसता पानी उसी के बीच आग उगल रही सेना