40 डेथ क्लेम पर कुंडली मारकर बैठा था शख्स बॉस ने टोका तो दे दी रूह कंपाने वाली सजा मदुरै LIC ऑफिस का खुला राज
Madurai Lice Office Murder: मदुरै के एलआईसी ऑफिस में महिला अधिकारी की जलकर मौत हादसा नहीं थी. जांच में खुलासा हुआ है कि यह सुनियोजित हत्या थी. जांच में सामने आया है कि 40 से ज्यादा डेथ क्लेम फाइलों पर सवाल उठने से नाराज सहकर्मी ने बॉस को जिंदा जला दिया. पुलिस जांच में पेट्रोल, झूठी कहानी और फोन कॉल से पूरा राज खुल गया.