झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की रेड से हड़कंप कई आईएएस के ठिकानों पर दबिश

Jharkhand News: झारखंड शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आईएएस अधिकारियों को ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की टीम एक साथ कई जगहों पर रेड डालने पहुंची तो हड़कंप मच गया. ईडी ने झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबियों और संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर छापेमारी की है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की रेड से हड़कंप कई आईएएस के ठिकानों पर दबिश
हाइलाइट्स झारखंड शराब घोटाला केस में रांची में ई़डी की छापेमारी. कुछ आईएस स्तर के अधिकारियों पर ईडी टीम की दबिश. शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर अन्य जगहों पर भी रेड. रांची. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का एक्शन लगातार जारी है और इस क्रम में रांची में ईडी ने बड़ी छापेमारी की है. इसमें कुछ IAS स्तर के अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई है. सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले से जुड़े मामले में ये कार्रवाई की गई है. झारखंड के उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के साथ ही शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर अन्य जगहों पर भी ईडी की छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार, रांची के हरमू स्थित रहने वाले उत्पाद विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह के आवास में छापेमारी के साथ ही शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर अन्य जगहों पर भी ईडी की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड उत्पाद विभाग (Jharkand Excise Department) के सचिव विनय चौबे के अधिकारी के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है. क्या है झारखंड का शराब घोटाला? जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोप है कि कुछ ब्यूरोक्रेट और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों और प्राइवेट लोगों के बीच आपसी एक साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल किए गए. इसके बाद राज्य में देशी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया. झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई. जांच एजेंसी के अनुसार, विदेशी शराब की सप्लाई का काम में नियमों को दरकिनार करते हुए उसका उल्लंघन किया गया एफ.एल.10 A लाइसेंस के रूप में नियम बनाकर अपने करीबी एजेंसियों को दिलाया गया. इसके बाद उन कंपनियों से करोड़ों रुपए का अवैध कमीशन लिया और इससे करोड़ों रुपयों की अवैध कमाई की गई. Tags: Enforcement directorate, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed