5500 काटो 13000 जोड़ो नई दिल्ली दिल्ली सीट पर केजरीवाल क्यों डर रहे
5500 काटो 13000 जोड़ो नई दिल्ली दिल्ली सीट पर केजरीवाल क्यों डर रहे
अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हराने के लिए क्या कोई बड़ा खेल चल रहा है? पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नई दिल्ली सीट पर 5500 काटो, 13000 जोड़ो का स्कैम चल रहा है. इसी बीच उन्होंने यूपी-बिहार वालों पर ऐसी बात कह दी कि बीजेपी ने उन्हें घेर लिया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक पूरी दिल्ली में वोट काटने की बात कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी ही सीट को लेकर ऐसा दावा किया है, जो चौंकाने वाला है. केजरीवाल ने कहा, नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर के बाद से बुधवार तक यानी सिर्फ 22 दिन में 5.5 हजार वोट काटने के लिए आवेदन आ गए हैं. इतना ही नहीं, 15 दिन में 13000 नए वोट बनने की एप्लिकेशन आई हैं. यह बहुत बड़ा स्कैम है. यूपी और बिहार से नए वोट बनने के लिए ले जा रहे हैं. इसका जवाब बीजेपी ने भी दिया है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को पूर्वाचली और बिहारी विरोधी बताते हुए निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी पहले से ही दिल्ली में लोगों के वोट कटवाने का बीजेपी पर आरोप लगाती रही है. लगातार प्रेस कांफ्रेंस के जरिये बता रही कि हर विधानसभा में हजारों की संख्या में वोट काटे जा रहे हैं. 24 विधानसभाओं की लिस्ट भी चुनाव आयोग को सौंपी गई थी. आयोग ने जांच भी करने की बात कही, लेकिन अब अरविंद केजरीवाल अपनी ही सीट पर हजारों वोट कटने से हैरान हैं.
5.5% पर्सेंट वोट काटने की तैयारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल एक लाख वोटर हैं. इनमें से 5500 वोट मतलब 5.5% पर्सेंट वोट काटने के लिए 22 दिन में आ गए हैं. जाहिर तौर पर कहीं बहुत बड़ा गड़बड़झाला है. जब इन लोगों को बुलाया गया और पूछा गया कि क्या आपने वोट काटने की अप्लीकेशन दी है, सबने कहा कि हमारे नाम से फर्जी एप्लीकेशन दी गई है. यह बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है.
खुलेआम बंट रहे पैसे
केजरीवाल ने कहा, अगर इस तरह से फर्जी वोट जोड़े जाएंगे तो फिर यह चुनाव थोड़ी है, यह नाटक है. परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम जॉब फेयर लगा रहे हैं और खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. खुलेआम हेल्थ कैंप में चश्मा बांटे जा रहे हैं. यह सारे अलग-अलग नियम के तहत करप्ट प्रैक्टिस के तहत आता है. परवेश वर्मा के घर पर रेड मारी जानी चाहिए ताकि पता चले कि उसके घर पर कितने पैसे हैं.
चुनाव अधिकारियों का सरेंडर
केजरीवाल ने कहा, जैसे आप फिल्मों में देखते हैं, वैसा खुलेआम चल रहा है. खुलेआम कहा जा रहा है कि मैं पैसे बांटूंगा, जॉब कार्ड भी दूंगा. नई दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है. हमें भरोसा है कि चुनाव आयोग इस पर सख्त एक्शन लेगा. हमारी मांग है कि लोकल डीईओ और आरओ को सस्पेंड किया जाए.
बीजेपी का हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा, यूपी और बिहार से नए वोट बनने के लिए लोगों को लाया जा रहा है. इतना कहना था कि बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी ने पूछ डाला कि पूरे पूर्वांचली समाज को फर्जी वोटर बोलने की आपकी हिम्मत कैसे हुई. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब आम आदमी पार्टी ने बिहारियों और पूर्वांचलियों के खिलाफ बोला हो. बीजेपी ने केजरीवाल को पूर्वांचली विरोधी बता दिया. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली सभी की है… किसी की जागीर नहीं है. केजरीवाल ने ओछी राजनीति के चलते और ज़मीन खिसकती देख पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Delhi BJP, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed