JDU विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ़ खोला मोर्चा CM नीतीश से बर्खास्त करने की मांग 

Bihar News: रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्च खोल दिया है. उनका आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में आपराधिक छवि और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले को मंत्री बनाया गया है. लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने की जिद पर अड़ी बीमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि लेसी सिंह को अपने मंत्रिमंडल से नहीं हटाते हैं तो वो अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगी

JDU विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ़ खोला मोर्चा CM नीतीश से बर्खास्त करने की मांग 
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले बीजेपी ने मंत्रिमंडल में आपराधिक छवि के लोगों को शामिल करने का आरोप लगाया, और अब जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) की विधायक ने ही अपनी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) की नाराजगी लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) से है. उनका आरोप है कि मंत्रिमंडल विस्तार में आपराधिक छवि और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले को मंत्री बनाया गया है. बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह से बीमा भारती की नाराजगी का आलम यह है कि वो उनके खिलाफ खुलकर मैदान में आ गई हैं. उन्होंने लेसी सिंह पर हत्या सहित अन्य अपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अविलंब उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह पर लगाए आरोपों का खुलासा खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया था जब वो विपक्ष में थे. उन्होंने तब कहा था कि लेसी सिंह हत्या के मामले में आरोपित हैं, लेकिन अब उनको महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कराया गया है. लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने की जिद पर अड़ी बीमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि लेसी सिंह को अपने मंत्रिमंडल से नहीं हटाते हैं तो वो अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगी. उन्होंने साफ किया कि वो लेसी सिंह की शिकायत पहले ही नीतीश कुमार से कर चुकी हैं, मगर इसके बावजूद भी उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो वो न सिर्फ अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगी, बल्कि क्षेत्र में जाकर लेसी सिंह के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Cabinet expansion, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 20:24 IST