ममता बनर्जी की हुंकार: अगर बंगाली को दबाया तो फिर सड़कों पर उतरेगा बंगाल!

Mamta Banerjee: कोलकाता से एक बड़ा बयान सामने आया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम हिंदी, गुजराती, मराठी समेत सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन बीजेपी बंगाली भाषा का विरोध क्यों कर रही है? ममता ने साफ कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर से भाषा आंदोलन शुरू करेंगे!” TMC कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने पुरानी बातें याद दिलाईं. उन्होंने कहा, “जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब कहा गया था कि इसे गाय खा जाएगी… लेकिन आज भी पार्टी मजबूती से खड़ी है. ममता-अभिषेक-टीएमसी को गाली देने वाले अब बच नहीं पाएंगे.” यही नहीं ममता ने विरोधियों को सीधी चुनौती देते हुए कहा, अगर कोई तुम्हें चोर कहे, तो तुम कहो... तुम चोर और लुटेरे हो! ये तो कोयले और गाय से पैसा खाने वाले लोग हैं!” इसी बीच उन्होंने बंगाल के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की भी याद दिलाई और कहा, “जो काम बंगाल के लोग कर सकते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता!”

ममता बनर्जी की हुंकार: अगर बंगाली को दबाया तो फिर सड़कों पर उतरेगा बंगाल!