क्या उद्धव कैबिनेट की आखिरी मीटिंग हाथ जोड़कर CM बोले- आपका दिल दुखा हो तो माफ करना
क्या उद्धव कैबिनेट की आखिरी मीटिंग हाथ जोड़कर CM बोले- आपका दिल दुखा हो तो माफ करना
Maharashtra CM Uddhav Thackeray in cabinet meeting: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट बैठक में बेहद भावुक बातें कही. उन्होंने कहा, ढ़ाई साल में आपने मेरा बखूबी साथ दिया. अगर इस बीच मेरे से कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना.
कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है लेकिन महाराष्ट्र में आज दिनभर का सियासी घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट में कल के फ्लोर टेस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हुई, उसी वक्त महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस कैबिनेट बैठक के आखिर में सीएम बेहद भावुक हो गए और कहा, पिछले ढाई साल में आपने मेरा सहयोग किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं लेकिन अगर मेरी किसी चीज से आपका दिल दुखा हो तो उसके लिए मुझे माफ करना. #WATCH | Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray leaves from Mantralaya in Mumbai, after the state cabinet meeting concludes. pic.twitter.com/la9y25r4HE
— ANI (@ANI) June 29, 2022
कल तय होगा कि बैठक आखिरी है या नहीं
कैबिनेट बैठक में आज महाराष्ट्र के कई शहरों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, आज मुख्यमंत्री जी ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है. कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं. एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने बताया, सीएम ने कहा कि हमें कांग्रेस और एनसीपी का भरपूर सहयोग मिला लेकिन दुर्भाग्यबस हमारी अपनी पार्टी के लोगों ने हमारा साथ नहीं दिया. ठाकरे ने कहा, तीनों पार्टियां साथ में आई और ढाई साल के दौरान बेहतरीन काम किया. ठाकरे ने सभी पार्टियों का आभार प्रकट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Eknath Shinde, Maharashtra, NCP, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 19:06 IST