हॉस्टल में क्या हुआ था पोस्टमार्टम के बाद भी अनामिका गुप्ता केस में सवाल खत्म नहीं साजिश का शक बरकरार
Patna NEET student Anamika Gupta death case : पटना के हॉस्टल से शुरू हुई नीट छात्रा अनामिका गुप्ता की मौत के बाद शक, साजिश और आरोपों के बीच पोस्टमार्टम की वह रिपोर्ट सामने आई है जिसने इस मामले की दिशा बदल दी है. रिपोर्ट कहती है कि मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई. हालांकि, सवाल यहीं खत्म नहीं होते, बल्कि यहीं से और गहरे हो जाते हैं.