जब रंगरेलियां मनाते हुए झारखंड पुलिस के बड़े अधिकारी की अश्लील हरकतें हो गईं पब्लिक कर्नाटक डीजीपी विवाद ने फिर दिलाई वर्दी पर दाग की याद जानिए पूरी कहानी

IPS PS Natarajan sex sting story : सरकारी दफ्तर, अधिकारी की कुर्सी और बदन पर वर्दी... इन तीनों को देखकर आम लोगों को पहली नजर में भरोसा मिलता है. लेकिन जब इसी भरोसे पर सवाल उठते हैं तो मामला किसी एक अफसर तक सीमित नहीं रहता बल्कि पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता नजर आता है. कर्नाटक में डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव के कथित डर्टी वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर भरोसे का सवाल उठ खड़ा हुआ है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब वर्दी में बैठे किसी बड़े अफसर की निजी हरकतों ने पूरे सिस्टम को सवालों में खड़ा किया हो. इससे पहले एक वाकया 2005 का है जो झारखंड एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा है. तब भी सेक्स स्टिंग का मामला सामने आया था जिसने पूरे पुलिस तंत्र की साख पर सवाल खड़े कर दिए थे.

जब रंगरेलियां मनाते हुए झारखंड पुलिस के बड़े अधिकारी की अश्लील हरकतें हो गईं पब्लिक कर्नाटक डीजीपी विवाद ने फिर दिलाई वर्दी पर दाग की याद जानिए पूरी कहानी