ECI Conference On Democracy: दिल्ली में जुटे नेपाल-श्रीलंका सहित 70 देशों के प्रतिनिधि बांग्लादेश को नहीं मिला आमंत्रण

ECI Conference On Democracy: दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट 2026 शुरू हो रहा है. इसमें 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. पड़ोसी देश श्रीलंका और नेपाल को आमंत्रण मिला है लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान इससे बाहर हैं.

ECI Conference On Democracy: दिल्ली में जुटे नेपाल-श्रीलंका सहित 70 देशों के प्रतिनिधि बांग्लादेश को नहीं मिला आमंत्रण