यस सर! लोकसभा में अब सांसदों की अटेंडेंस हुई स्मार्ट बदलेगा बजट सत्र से सालों पुराना नियम

Loksabha Smart Attendance: बजट सत्र से लोकसभा में सांसदों की अटेंडेंस का तरीका पूरी तरह बदलने जा रहा है. अब सांसदों को लॉबी में रजिस्टर पर साइन करने की बजाय अपनी तय सीट से ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से उपस्थिति दर्ज करनी होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने वाला बड़ा कदम बताया है.

यस सर! लोकसभा में अब सांसदों की अटेंडेंस हुई स्मार्ट बदलेगा बजट सत्र से सालों पुराना नियम