Benefits of Neem: रोज सुबह चबाएं नीम की 5 पत्तियां कई बीमारियों से मिलेगा मुक्ति दूर होंगी ओरल और पाचन समस्याएं

Benefits of neem: आयुर्वेद में नीम को सर्वरोग निवारणी कहा गया है. यानी ऐसी जड़ी-बूटी जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाती है. वैद्य डॉक्टर गुंजन अग्रवाल के अनुसार नीम केवल दातुन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक खूबियां पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है. नीम की दातुन या पत्तियां चबाने से मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते है. मसूड़ों की सूजन, बदबू और ओरल समस्याएं दूर होती है. डॉक्टर बताते है कि नीम किसी भी टूथपेस्ट से ज्यादा माउथ को फ्रेश करता है. नीम का रस पेट में जाकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. लिवर को सक्रिय करता है और फैटी लिवर व एसिडिटी में राहत देता है. वे रोज सुबह खाली पेट पांच नीम की पत्तियां चबाने की सलाह देते है. जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और कई बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है.

Benefits of Neem: रोज सुबह चबाएं नीम की 5 पत्तियां कई बीमारियों से मिलेगा मुक्ति दूर होंगी ओरल और पाचन समस्याएं