Explainer: नोएडा में दलदल में कार गिरने से मौत के बाद क्या कानूनी अधिकार कौन जिम्मेदार खुले नालों पर क्या नियम

शहरों और कस्बों में अक्सर खुले हुए नाले और मेनहोल दिखते हैं, जो हादसों की वजह भी बनते हैं. उसी तरह अगर किसी सड़क के बगल से दलदल और गंदा नाला जैसा बन गया हो तो वो भी स्थानीय निकाय और अधिकारियों की जवाबदेही होते हैं. आप इन शिकायतों को लेकर अदालत की शरण में -जा सकते हैं. अगर इनकी वजह से कोई हादसा हो जाए तो कोर्ट अक्सर इन्हें जवाबदेह मानते हुए कार्रवाई करती रही है.

Explainer: नोएडा में दलदल में कार गिरने से मौत के बाद क्या कानूनी अधिकार कौन जिम्मेदार खुले नालों पर क्या नियम