उद्धव के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी तय मुंबई में बीजेपी नेताओं ने मीठा कराया मुंह
उद्धव के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी तय मुंबई में बीजेपी नेताओं ने मीठा कराया मुंह
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी शिवसेना के बागी विधायकों के साथ समर्थन से राज्य में सरकार बना सकती है. मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेता ताज प्रेसिडेंट होटल में जुटे. जहां विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाई और उनके समर्थन में नारे लगाए.
मुंबई: महाराष्ट्र में कई दिनों से जारी सियासी संकट सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Resign) के इस्तीफे के साथ खत्म हो गया है. इसके साथ ही राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी शिवसेना के बागी विधायकों के साथ समर्थन से राज्य में सरकार बना सकती है.
मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेता ताज प्रेसिडेंट होटल में जुटे. जहां विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाई और उनके समर्थन में नारे लगाए.
बता दें कि फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल शिवसेना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर हम रोक नहीं लगाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, Devendra FadnavisFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 22:32 IST