राजस्थान में जल प्रलय: कोटा में 9 और झालवाड़ के डग में 10 इंच बारिश देखें कहां कितना गिरा पानी
राजस्थान में जल प्रलय: कोटा में 9 और झालवाड़ के डग में 10 इंच बारिश देखें कहां कितना गिरा पानी
Water deluge in Rajasthan: राजस्थान में कई इलाकों में हो रही तूफानी बारिश (Stormy Rain) ने हाहाकार मचा दिया है. उफनते नदी नालों से लोग खौफ में आ गये हैं. वहीं कई शहर और कस्बे पानी-पानी हो गये हैं. बूंदी शहर पूरी तरह से जलमग्न (Submerged) हो गया है. राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पांच से दस इंच तक पानी गिर चुका है. पढ़ें राजस्थान के मौसम के ताजा हालात.
जयपुर. राजस्थान में चौतरफा हो रही बारिश (Rain) से कई इलाकों में जल प्रलय (Water deluge) जैसे हालात हो गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन सिस्टम के चलते राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. अभी आगामी 48 घंटों के दौरान और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारंखड में बना डिप्रेशन सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान कोटा समेत इस संभाग के झालावाड़, बूंदी व बारां के अलावा चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, दौसा और करौली में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई. कोटा और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक 234 एमएम बारिश झालावाड़ के डग में दर्ज की गई है. जबकी कोटा शहर में इस अवधि में 224 एमएम बारिश हुई है.
कई इलाकों में 100 मिलीमीटर बारिश से ज्यादा बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में रिकॉ़र्ड बारिश दर्ज की गई है. इसमें दीगोद में 222, नैंनवा में 219, लाडपुरा में 192, टोंक में 182, पीपलदा में 171,अंता में 170, पाटन में 163, नगरफोर्ट में 160, रामगंजमंडी में 136, भैंसरोड़गढ़ में 135, मांगरोल में 134 और मनोहरथाना में 128 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं उनियारा में 121, अकलेरा में 117, सांगोद में 110, खानपुर में 106, असनावर में 105, बूंदी में 101, छबड़ा में 97, खंडार में 90, बकानी में 87, झालावाड़ में 82, निवाई में 82 , हिंडौली में 78, तालेड़ा में 73, लालसोट में 71 और सपोटरा में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
कोटा और झालावाड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश के चलते कोटा संभाग में तो बाढ़ के हालात बनने लगे हैं. कोटा में सोमवार को एक दिन के लिये और झालावाड़ में सोमवार तथा मंगलवार दो दिन के लिये स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. भारी बारिश से जगह-जगह नदी नाले उफन रहे हैं. कई जगह हादसे हो गये. बारिश के कोहराम की वजह से अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. बारिश के रौद्र रूप को देखते हुये पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वहीं राज्य सरकार पूरे हालात पर नजर बनाये हुये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Heavy rain alert, Heavy Rainfall, Jaipur news, Jhalawar news, Kota news, Rajasthan news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 15:31 IST