गुजरात चुनावः 25 साल से अजेय है भाजपा मगर चौंकाने वाला आंकड़ा तो कांग्रेस का है!
गुजरात चुनावः 25 साल से अजेय है भाजपा मगर चौंकाने वाला आंकड़ा तो कांग्रेस का है!
Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत में 182 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव होने हैं. पांच साल पहले हुए चुनाव में भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीट जीती थीं. मगर अभी विधानसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या 111 है, जबकि कांग्रेस के पास 63 विधायक हैं. अन्य सीटों पर निर्दलीय या क्षेत्रीय पार्टियों का कब्जा है. गुजरात में पिछले 25 वर्षों से भाजपा लगातार सत्ता में रही है. वहीं इन वर्षों के दौरान हुए चुनावों में कांग्रेस की सीटों की संख्या जरूर बढ़ी, मगर पार्टी सत्ता में नहीं आ सकी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में अभी देर है, उससे पहले इन चुनावों के आंकड़ों पर एक नजर...!
नई दिल्ली. साल 2022 के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. 182 सदस्यीय विधानसभा में पिछले 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सत्ताधारी दल के रूप में बनी हुई है. कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है. 2017 के चुनावी आंकड़ों पर गौर करें तो विधानसभा में 142 सामान्य सीटें हैं. अनुसूचित जाति के लिए 13 और अनुसूचित जनजाति के लिए 27 सीटें आरक्षित हैं. पांच साल पहले हुए चुनाव में भी भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. हालांकि उसके विधायकों की संख्या पिछले पांच चुनावों के मुकाबले सबसे कम रही थी. पार्टी सिर्फ 99 सीटें जीत पाई थी. वहीं, कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. मगर विधानसभा की मौजूदा तस्वीर अलग है. अभी भाजपा के पास 111 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के सिर्फ 63.
निर्वाचन आयोग के डेटा का सहारा लें तो नई सदी में भाजपा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2002 के विधानसभा चुनाव में किया है. उस चुनाव में पार्टी ने 127 सीटें जीती थीं. तब से 3 चुनाव हो चुके हैं, लेकिन पार्टी इस आंकड़े को नहीं छू पाई है. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यह भाजपा और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के लिए अहम रहा. तत्कालीन सत्ताधारी भाजपा ने इस चुनाव में 3 दशकों के इतिहास में पहली बार 100 से कम सीटें जीत सकी. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन उम्दा रहा था. अब जबकि 2022 का चुनाव करीब आ गया है, इन आंकड़ों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. खासकर इस बार मैदान में तीसरा दल भी है. आम आदमी पार्टी भी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में 2022 का चुनाव और अहम हो गया है. भाजपा यहां लगातार 6 बार से चुनाव जीतती आ रही है. उसे टक्कर देना दूर की कौड़ी लगता है.
गुजरात में 1995 के बाद से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बनी हुई है.
विधानसभा के पिछले चुनावों के आंकड़े भाजपा की बादशाहत साबित करते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी की सीटों और वोट प्रतिशत में भी इसी दौरान उछाल देखने को मिलता है. हालांकि 2002 से लेकर 2017 तक के सभी चुनावों में भाजपा का वोट प्रतिशत लगभग 50 फीसदी रहा है. 2012 में इसमें महज एक फीसद की कमी आई. 2017 में आंकड़ा फिर 49 फीसदी के पार चला गया. इन आंकड़ों पर न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि भाजपा भी गौर कर रही होगी. इसके अलावा कुछ महीने पहले हुए पंचायत और नगर निकाय के चुनाव के नतीजों को देखना भी जरूरी है.-
पंचायत चुनाव में तो भाजपा आगे रही, मगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की दस्तक दिखी. शहरी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दिखाई. बहरहाल, विधानसभा चुनाव के आंकड़े कांग्रेस और भाजपा, दोनों के प्रदर्शन का आकलन का आधार हैं. साल 1995 से लेकर 2017 के चुनावों तक के ये आंकड़े आगामी चुनाव के जोरदार होने की झलक दिखाते हैं. क्योंकि इस बार मैदान में दो नहीं, बल्कि तीन दलों के होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Election commission, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 15:37 IST