875 KG सोना कैश का पहाड़ 18 घंटे तक नोट गिनते रहे अधिकारी इनकम टैक्स की वो रेड अजय देवगन का खास कनेक्शन
Biggest Income Tax Raid: देश में टैक्स चोरी और काले धन के खिलाफ कार्रवाई का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, तो इनकम टैक्स विभाग की इस रेड को एक टर्निंग पॉइंट के तौर पर याद किया जाएगा. इस रेड में इतनी बड़ी मात्रा में काला धन मिला, जो तब किसी राज्य के कुल सालाना बजट के बराबर था.