बुलेट ट्रेन का छोटा भाई रफ्तार इतनी कि तेजस राजधानी भी मुंह छुपाने लगे 6 घंटे में नाप देगी 1000 किलोमीटर

Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे विकास के पथ पर छलांगे लगा रहा है. एक तरफ हाई-स्‍पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है तो दूसरी तरफ देश के हजारों-लाखों यात्रियों के लिए प्रीमियम ट्रेनों को लॉन्‍च करने का सिलसिला लगातार चल रहा है. तेजस और वंदे भारत (सीटिंग/चेयर) के बाद अब वंदे भारत ट्रेन स्‍लीपर वर्जन शुरू करने जा रहा है. स्‍पीड और सुविधाओं के मामले में यह मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन ट्रेन बताई जा रही है.

बुलेट ट्रेन का छोटा भाई रफ्तार इतनी कि तेजस राजधानी भी मुंह छुपाने लगे 6 घंटे में नाप देगी 1000 किलोमीटर