Avadh University: अवध यूनिवर्सिटी में 30 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं 7 जिलों में बने हैं 424 परीक्षा केंद्र

Dr Rammanohar Lohia Avadh University: डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीएससी, बीकॉम और बीए के की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. इन तीनों पाठ्यक्रमों की भाग एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 जुलाई से प्रारंभ हो कर 26 अगस्त तक चलेंगी.

Avadh University: अवध यूनिवर्सिटी में 30 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं 7 जिलों में बने हैं 424 परीक्षा केंद्र
हाइलाइट्सडॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीएससी, बीकॉम और बीए की परीक्षाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी.अयोध्‍या समेत 7 जिलों के 424 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 81 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. राम नगरी में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीएससी, बीकॉम और बीए कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. तीनों ही पाठ्यक्रमों के छात्रों की भाग एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 जुलाई से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक चलेंगी. अवध विश्वविद्यालय परिसर समेत सम्बद्ध महाविद्यालय में लगभग 1 लाख 81 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों (प्रथम पाली 8:00 से 11:00 और द्वितीय पाली 2:00 से 5:00) में होगी, जिसके लिए 7 जनपदों में 424 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी तरह की तैयारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. वहीं, अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम भाग-एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई से प्रारम्भ होकर 26 अगस्त-2022 तक चलेंगी. परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, तो द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. ये है अवध विश्वविद्यालय का ‘टाइम-टेबल’ 30-07-2022 शनिवार, प्रथम पाली शारीरिक शिक्षा, द्वितीय पाली- चित्रकला 01-08-2022 सोमवार, गृह विज्ञान ,सैन्य विज्ञान 03-08-2022 बुधवार, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान 04-08-2022 गुरुवार, समाजशास्त्र ,समाज कार्य 05-08-2022 शुक्रवार, राजनीतिक शास्त्र, द्वितीय पाली- लोक प्रशासन/ ऑफिस मैनेजमेंट एंड टेक्निकल प्रैक्टिस/ जैनोलॉजी /सीड टेक्नोलॉजी 06-08-2022 शनिवार, भूगोल/ संगीत 13-08-2022 शनिवार, हिंदी / द्वितीय पाली- उर्दू /भूवर्ग विज्ञान 16-08-2022 मंगलवार, अंग्रेजी/ संस्कृत 17-08-2022 बुधवार, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (केवल छात्राओं के लिए), द्वितीय पाली- प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (केवल छात्रों के लिए) 18-08-2022 गुरुवार, प्राचीन इतिहास , द्वितीय पाली- मध्यकालीन इतिहास 20-08-2022 शनिवार, अर्थशास्त्र, द्वितीय पाली- दर्शनशास्त्र/ जैव रसायन विज्ञान 22-08-2022 सोमवार,भौतिक विज्ञान ,द्वितीय पाली- वाणिज्य /प्रथम बायो टेक्नोलॉजी 23-08-2022 मंगलवार, प्राणी विज्ञान ,द्वितीय पाली- वाणिज्य द्वितीय/ इलेक्ट्रॉनिक्स 24-08-2022 बुधवार, रसायन विज्ञान द्वितीय पाली- वाणिज्य तृतीय /पर्यावरण विज्ञान 25-08-2022 गुरुवार, वनस्पति विज्ञान, द्वितीय पाली- वाणिज्य चतुर्थ /कंप्यूटर 26-08-2022 शुक्रवार , गणित, द्वितीय पाली- माइक्रोबायोलॉजी अवध विश्वविद्यालय कीआधिकारिक वेबसाइट बहरहाल, छात्र इस लिंक Dr. Rammanohar Lohia Avadh University,http://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx पर क्लिक करके आसानी से अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Avadh University, Ayodhya NewsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 16:20 IST