इंडिया गठबंधन में खटपट संजय राउत ने किया ऐसा दावा कि बौखलाई कांग्रेस!

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खटपट शुरू हो गया है. एक तरफ एनडीए में एक दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ा जा रहा है वहीं इंडिया गठबंधन के भीतर दबाव की राजनीति चल रही है.

इंडिया गठबंधन में खटपट संजय राउत ने किया ऐसा दावा कि बौखलाई कांग्रेस!
लोकसभा चुनाव के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक चल रहा है. खराब प्रदर्शन की वजह से सत्ताधारी एनडीए के सहयोगी दल एक दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ रहे हैं वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल भी एक दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से केवल 17 पर एनडीए को जीत मिली थी वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार 30 सीटों पर जीते थे. इस जीत से उत्साहित इंडिया गठबंधन अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. राज्य में दिवाली से पहले अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के दल एक दूसरे पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं. बीते लोकसभा में राज्य में कांग्रेस पार्टी सबसे ताकतवर बनकर उभरी है. उसके 13 सांसद हैं. एक निर्दलीय सांसद भी उसी के साथ है. ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद शिवसेना उद्धव गुट के केवल नौ उम्मीदवार विजयी हुए. इस हिसाब से शिवसेना इस वक्त गठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. जबकि लोकसभा में उसने इससे ज्यादा 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था. फिर कांग्रेस ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. एनसीपी शरद गुट ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था. क्या कांग्रेस की मजबूती से सहज नहीं उद्धव गुट? लोकसभा चुनाव नतीजों के हिसाब से गठबंधन में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बन जाने से शिवसेना उद्धव गुट सहज नहीं है. वह अभी से गठबंधन पर दबाव बनाने की राजनीति करने लगी है. उसके नेता बार-बार ऐसे बयान देते रहे हैं. इस बीच उसके वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक अलग ही रार छेड़ दी है. उन्होंने सवालिए लहजे में कहा कि किसने कहा कि सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी के नेता मुख्यमंत्री होंगे? उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा देना होगा. अगर मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है तो बिना चेहरे के चुनाव लड़ना संभव नहीं है. महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है. इंडिया गठबंधन की सफलता मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व का परिणाम है. संजय राउत ने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन एकजुट होता है तो उसे मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा देना होगा. इस तरह उन्होंने विधनासभा चुनाव से पहले उद्धव को सीए चेहरा बनाने का दावा ठोक दिया है. इससे कांग्रेस परेशान हो सकती है. Tags: Maharashtra News, Sanjay raut, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed