प्रदूषण होगा खत्म! ब्रिटेन के बाद अब भारत में स्थापित हुई ये लैबोरेटरी पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए क्या करेगी काम जानें

प्रदूषण को जड़ से म‍िटाने की द‍िशा में कदम उठाते हुए भारत ने CSIR–नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में NESL स्थापित की है. जिससे अब वायु प्रदूषण मापने के उपकरण स्वदेश में जांचने और प्रमाणित करने में मदद म‍िलेगी. साथ ही यहां न‍िर्मित उपकरणों को यहीं सर्टिफाई क‍िया जा सकेगा और व‍िदेशों पर न‍िर्भरता कम हो जाएगी.

प्रदूषण होगा खत्म! ब्रिटेन के बाद अब भारत में स्थापित हुई ये लैबोरेटरी पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए क्या करेगी काम जानें