हाइलाइट्स संजय सिंह राज्यसभा में स्पीच देते वक्त सत्ता पक्ष के हंगामे से नाराज थे. आरोप है कि सत्ता पक्ष की तरफ से उन्हें जेल में डालने की बात कही गई. AAP नेता ने इसके बाद उन्हें संसद से ही जेल में डालने की बात कही.
नई दिल्ली. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने दो मिनट के लिए बोलने का मौका दिया. वो दलितों और पिछड़ों को लेकर इससे पहले की अपनी स्पीच को शुरू कर पाते, सदन में दूसरी तरफ के सदस्यों की तरफ से विरोध में इसे लेकर कुछ आवाजें आने लगी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता इस कदम नाराज हो गए कि उन्होंने सदन से ही उन्हें जेल भेजने की बात कही.
दरअसल, जैसे ही राज्यसभा में संजय सिंह ने बोलना शुरू किया, सत्ता पक्ष की तरफ से बीच में उन्हें टोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने सभापति की ओर इशारा करते हुए उन्हें रोकने का अनुरोध किया. इसी बीच संजय सिंह ने कहा कि हमारे एक साथी ने ओबीसी आरक्षण जनसंख्या के आधार पर किया जाए, ऐसा कहा. इसके बाद फिर से विरोध में कई सांसदों ने उन्हें टोकना शुरू किया.
यह भी पढ़ें:- ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरा कर दिया था कैंसल, पर किसके कहने पर नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी CM
पीयूष गोयल पर लगाए गंभीर आरोप…
संजय सिंह का आरोपी है कि पीयूष गोयल के पीछे मौजूद सत्ता पक्ष के लोग उन्हें जेल भेजने की बात कहकर धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जेल से डरने वाले नहीं हैं. संसद टीवी के वीडियो में संजय सिंह यह कहते सुने गए कि आपके सामने (सभापति जगदीप धनखड़) सर, उधर से लोग कह रहे हैं कि इन्हें जेल में भेजा जाएगा. संजय सिंह ने कहा, ‘अरे भेजो जेल में. जेल से कौन डरता है, किसको डरा रहे हो जेल से. सर यहीं सदन से जेल भेज दीजिए. जेल से डराइये मत. आप सरकार में हैं. सत्ता में हैं. आप जेल भेजना चाहते हैं. आप लोग चिल्ला रहे हैं जेल भेजेंगे… जेल भेजेंगे… यहीं से जेल भेज दीजिए.’ आज सदन में मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि मैंने पिछड़ों के हक़ में हो रही बहस को BJP द्वारा रोकने का विरोध किया और tweet कर दिया।
मैं भाजपाइयों को कहना चाहता हूँ “पिछड़ों के हक़ में बोलता रहूँगा चाहे फाँसी चढ़ा दो” pic.twitter.com/L9CAUochNk
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 26, 2024
BJP को दलित-पिछड़ा विरोधी बताया…
सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मामले को शांति किए जाने के बाद संजय सिंह ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह मेरी भारतीय जनता पार्टी के बारे में प्रबल धारणा है कि वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की विरोधी है. संजय सिंह ने राज्यसभा में अपने भाषण को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज सदन में मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि मैंने पिछड़ों के हक में हो रही बहस को BJP द्वारा रोकने का विरोध किया और tweet कर दिया. मैं भाजपाइयों को कहना चाहता हूं पिछड़ों के हक में बोलता रहूंगा चाहे फांसी चढ़ा दो.’
Tags: Budget session, Jagdeep Dhankhar, Parliament session, Sansad TV
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:54 IST