कोलकाता केस: अब तक क्या हुआ जांच हड़ताल ममता बनर्जी 8 महत्वपूर्ण बिन्दु

Kolkata Doctor News in Hindi: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ रेप और हत्याकांड के मामले में सीबीआई की जांच के आगे बढ़ने से पहले कथित गुंड़ों के तोड़फोड़ करने के बाद इस पूरे मामले पर देश में गुस्सा और राजनीति दोनों गहरा गई हैं...

कोलकाता केस: अब तक क्या हुआ जांच हड़ताल ममता बनर्जी 8 महत्वपूर्ण बिन्दु
Kolkata Doctor News: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में देश में गुस्सा चरम पर है. पुलिस की धरपकड़ से लेकर सीबीआई को जांच सौंपे जाने से लेकर, धरने प्रदर्शनों, कथित गुंड़ों के हॉस्पिटल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ करने के बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच आइए 10 बिन्दुओं में जानें इस पूरे मामले में शुरू से लेकर अब तक क्या हुआ है, खबर लिखे जाने तक का लेटेस्ट अपडेट जानें: कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात को राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग में सेकेंड ईयर की मेडिकल स्टूडेंट 31 साल की डॉक्टर के साथ नाइट ड्यूटी के दौरान बर्बर रेप और दर्दनाक तरीके से हत्या हुई. पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ रेप नहीं, गैंगरेप हुआ है. फोरेंसिक जांच में बेटी के शरीर के साथ 150 मिलीग्राम वीर्य पाया गया था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक सभी गैर-जरूरी सेवाओं को देश भर में बंद रखने ऐलान किया है. मंगलवार को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस ले ली थी लेकिन गुरुवार को अपने फैसले को पलट दिया. आरोपी संजय रॉय को सीबीआई ने हिरासत में लिया और अब तक की जानकारी के मुताबिक, सीबीआई रॉय की मेडिकल जांच से लेकर घटना स्थल और पुलिस की जांच के पहलुओं के साथ फोरेंसिक जांच समेत तमाम बिन्दुओं की जांच कर रही है. 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात को देशभर के विभिन्न संस्थानों से महिलाएं और पुरुष सड़कों पर महिलाओं के लिए रिक्लेम द नाइट के लिए निकले. इस दौरान 40 अज्ञात लोगों की भीड़ ने अचानक कॉलेज परिसर में प्रवेश कर तोड़फोड़ और तबाही मचा दी.. मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ से लेकर डॉक्टरों को भागना पड़ा. आरोप लगे कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों, मरीजों पर हमला करने और तोड़फोड़ करने वाले लोग टीएमसी से जुड़े थे, इधर सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले को राजनीतिक रूप देने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया. शुक्रवार यानी आज बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और सीपीएम विरोध प्रदर्शन करेंगे. Tags: CBI investigation, Kolkata News, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 07:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed